top of page
Search

भारत के उपराष्ट्रपति (Vice-Presidents of India)

  • Writer: Let's Kick
    Let's Kick
  • Jul 23, 2021
  • 1 min read

Updated: Jul 25, 2021

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए योग्यता

* भारत का नागरिक हो।

* 35 वर्ष से कम का न हो।

* राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुनाव के लिए पात्र हो।

* किसी लाभ के पद पर न हो।


भारत के उपराष्ट्रपति की सूची निम्न प्रकार है:-


1. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

प्रथम कार्यकाल- 13 मई 1952 से 12 मई 1957 तक

द्वितीय कार्यकाल- 13 मई 1957 से 12 मई 1962 तक


2. ज़ाकिर हुसैन

कार्यकाल- 13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक


3. वराह गिरी वेंकट गिरी

कार्यकाल- मई 1967 से 3 मई 1969 तक


4. गोपाल स्वरूप पाठक

कार्यकाल- 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 तक


5. बसप्पा दनप्पा जत्ती

कार्यकाल- 31अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक


6. मोहम्मद हिदायतुल्ला

कार्यकाल- 31अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक


7. आर. वेंकट रमण

कार्यकाल- 31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987 तक


8. शंकर दयाल शर्मा

कार्यकाल- 3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक


9. के. आर. नारायणन

कार्यकाल- 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक


10. कृष्णकांत

कार्यकाल- 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 तक


11. भैरव सिंह शेखावत

कार्यकाल- 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक


12. मोहम्मद हामिद अंसारी

प्रथम कार्यकाल- 11 अगस्त 2007 से 10 अगस्त 2012 तक

द्वितीय कार्यकाल- 11 अगस्त 2012 से 10 अगस्त 2017 तक


13. एम. वेंकैया नायडू

कार्यकाल- 11 अगस्त से वर्तमान तक

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


Subscribe Form

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2021 by Let's Kick. Proudly created with Wix.com

bottom of page